मैं ख़ुद में यूं अंजान बैठा.. इतना जगाने पर भी बेजान बैठा... मैं बोलता हूं क्यू बोलता नही मुझसे... मैं खुद को धमकाने पर भी नाकाम बैठा... मैं पूछता हूं , जानता नही मुझको... वो करके न , मुझें कर हैरान बैठा... मैंने नाम , पता बताया खुदका... खेरो ख़बर अपनी सब दे बैठा... वो एक शब्द कहकर, सिर्फ न मुझें कर यूं मिराज बैठा... मैं भूल गया था यूं ख़ुदको... मैं खुद को ढूंढने में यूं परेशान बैठा... मैं जिन्दा रहते हुए भी बेज़ान सा... यूं अपनी पहचान से नाराज बैठा... मैं खुद में यूं बेनाम बैठा... इतना समझाने पर भी नकाम बैठा.. ..Shivani. #NojotoQuote #Pehchan #You #Me #Word #Silence #Naraz #Nakaam #Main #anzaan #Shutup #IDontKnow #Nojotohindi #Nojoto #Nojotokavishal #Hindiwordspoetry #kvaishal #Kalakaksh #poetry