में कोई लेखिका नहीं हूँ , में कोई शायर भी नहीं हूँ, में तो लिखना भी नहीं जानती हूँ, में तो सिर्फ अपने अनुभव और कुछ कर दिखाने की जिद्द में हूँ , मुझे नहीं पता में कैसा लिखती हूँ , मुझे सिर्फ इतना पता है में एक सपना लेके चली हूँ वो सिर्फ इतना है कि में किसी हारे हुए को जिता तो नहीं सकती पर उसे हार ना मानने देने की एक कोशिश तो करी सकती हूँ| शायद कभी में कुछ ऐसा लिख जाऊ जो किसी की जिंदगी में एक उम्मीद का काम कर जाये | और वो फिर सफलता के रास्ते पर चलने लगे | I hope you support me #depressionsenikalnah #hope #नईशुरुआतकरे