हर दर्द वो सहता जा रहा था जब वेसे भगवान के नाम पर पीटा जा रहा था। पीड़ा से वो कहारता, पुकारता लेकिन हर व्यक्ति बस उसे देखे जा रहा था। भूख से परेशान,जो भिखारी सा दिखने वाला वो व्यक्ति, जिसने मंदिर से प्रसाद जो चुरा लिया था शायद उसको मंदिर के पुजारी के साथ साथ भगवान के भक्त भी उसे चोर समझ बैठे थे, भगवान के घर में चोरी करता है! भगवान के नाम पर उसे लगातार पीटा जा रहा था फिर उसे वँहा से भगा दिया । वो व्यक्ति मंदिर से दूर निकल गया । वँहा किसी सज्जन पुरुष ने उसे देखा और पानी की बोतल उसको दे दी उसने कहा साहब पानी नही खाना खिला दो। सज्जन व्यक्ति ने खाना खिलाया और उसका हाल जाना । अन्त में उस भिखारी से दिखने वाले व्यक्ति ने कहा कि "भगवान मंदिर में नही होते और न ही उसके आस पास!" भगवान नही होते साहब! #hamariadhurikahani #merikahani #CTL #bhagwaan #bhakti #viswaas #love #life #mrpro #mrperry