जब काली रात अमावस की अँधियारे सी है बीत रही, तब दीपों सा इठलाता है इक भूला हुआ शहर मेरा! जब अपने घर की दीवाली यादों में पर फैलाती है, तब बरबस ही याद आता है इक भूला हुआ शहर मेरा! जब माज़ी में मन खोता है जब बेबस दिल ये रोता है, तब चुपके से मुस्काता है इक भूला हुआ शहर मेरा! वर्षों पहले जिसे छोड़ चुका अब पाने को लालायित हूँ, पर कहाँ मुझे अपनाता है वो रूठा हुआ शहर मेरा! !! वो रूठा हुआ शहर मेरा !! #diwali #भूलाहुआशहर #nostalgia #yaadein #yqdidi #yqbaba #yourquote #life