#abhishek_ojha "ईमानदारी":- "यदि हम गंभीरतापूर्वक विचार करें तो पाएंगे कि संसार में #बेईमानी की उपेक्षा #ईमानदारी का महत्व अधिक है। वास्तव में बेईमानी की आड़ में अर्जित किए गए लाभ का परिणाम कभी भी सुखद नहीं होता। ऐसे व्यक्ति का मन सदा भय की आशंका से अशांत रहता है, क्योंकि धोखाधड़ी का रहस्योद्-घाटन एक न एक दिन होता अवश्य है और तब सम्मान की बड़ी हानि होती है। इसके विपरीत प्रमाणिकता का भविष्य सदैव उज्जवल होता है। ईमानदार व्यक्तियों को समाज में सर्वत्र सहयोग, सम्मान तथा सराहना प्राप्त होती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि #ईमानदारी एक ऐसा सदगुण रूपी अनमोल रत्न है, जिसकी चमक कभी धूमिल नहीं होती।" #kargilvijaydiwas #abhishek_ojha "ईमानदारी":- "यदि हम गंभीरतापूर्वक विचार करें तो पाएंगे कि संसार में #बेईमानी की उपेक्षा #ईमानदारी का महत्व अधिक है। वास्तव में बेईमानी की आड़ में अर्जित किए गए लाभ का परिणाम कभी भी सुखद नहीं होता। ऐसे व्यक्ति का मन सदा भय की आशंका से अशांत रहता है, क्योंकि धोखाधड़ी का रहस्योद्-घाटन एक न एक दिन होता अवश्य है और तब सम्मान की बड़ी हानि होती है। इसके विपरीत प्रमाणिकता का भविष्य सदैव उज्जवल होता है। ईमानदार व्यक्तियों को समाज में सर्वत्र सहयोग, सम्मान तथा सराहना प्राप्त होती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि #ईमानदारी एक ऐसा सदगुण रूपी अनमोल रत्न है, जिसकी चमक कभी धूमिल नहीं होती।" आशीष रॉय 🇮🇳 Anuकृति miश्रा