चूम कर मेरी पेशानी उसने मेरे ज़ुल्फाें काे सहला दिया। हल्के हाथाें से मेरे कंधे काे दबाकर ताउम्र पाक माेहब्बत का भराेसा दिला दिया। पाक मोहब्बत की निशानी कुछ यूं दीजिए, बोसा जो लीजिए उनके पेशानी पर कीजिए !! ✒ Aamir Shaikh कोलाब करें इस "पेशानी" लफ्ज़ से जिसका अर्थ होता है "माथा" forehead !! और इस लफ्ज़ से अपना ख़्याल पेश करें !! फॉलो करें हमारी प्रोफाइल को👉👉 Urdu_Hindi Poetry