Nojoto: Largest Storytelling Platform

#feelingsadandangry कल मेरे देश में एक और बलात्क

#feelingsadandangry

कल मेरे देश में 
एक और बलात्कार हो गया 
जो भीतर तक मेरे मन में 
घृणा का बीज़ बो गया 
लड़की का कोई दोष नहीं 
फिर भी 'वही' शर्म से तार तार है 
और पुरुष यूँ खुलेआम घूम रहा है 
भला ये कैसा मानवीय व्यव्हार है? 
ये अच्छा है ....... 
दोष भले ही पुरुष की नियत का हो 
मगर दोष बस लड़की पर लगा दो 
भले ही वो गलत नहीं है तो क्या हुआ 
तोहमत उसके कपड़ों 
और चाल चलन पे लगा दो 
विडम्बना तो देखो🙄
 उसका तो सब कुछ लुट गया 
और लोग सबूत मांगते हैं 
गलती हमेशा पुरुष करता है 
मगर हर कोई सूली पर 
लड़की को टांगते हैं 
हम उस देश के वासी हैं 
जहाँ उस मासूम के साथ हुए जुर्म को 
मौत के बाद भी साबित नहीं कर पाते 
लेकिन एक बलात्कारी का 
जुर्म साबित करने में वर्षों लग जाते हैं 
--निर्मला 'बबली'

©Nirmala Pant
  #RespectHer  Anshu writer Urvashi Kapoor SingerRahulOfficial Ashutosh Mishra narendra bhakuni