पार्ट 2 मुश्किल है अपनो को समझाना सारे जहाँ से #लड़ पाना जमाने से टकराना बेतुके #बयानों को दबाना। मुश्किल है.. कंधे का सहारा दे पाना मुश्किल में #आँसू पौंछ पाना अकेलेपन को पाट पाना जीवनभर साथ निभाना। मुश्किल है #अनाम रिश्ते को निभाना अपना दामन दाग से बचाना #अफवाहों को छुपाना और उठते बवालों को #दबाना। मुश्किल है.... बहुत मुश्किल है.. स्त्री-पुरुष का मित्र होना। दुनियां केवल #विश्वास एवं उम्मीद के भरोसे चलती है। अगर दोस्त भरोसे के लायक हो तो #उम्मीदें अपने आप बन जाती है। ❤❤ ©Rihan khan #Memes