काल से महान तो , महान बस ज्ञान है । ज्ञान है तो मान है , मान से पहचान है । पहचान तू रख सदा , किसकी तुझे परवाह है । परवाह कर राह की , कि राह पर नजर है । नजर जो तेरी ना डगी , डगा फिर हर स्तंभ है । उस स्तंभ पर ही अंत , और ये अंत ही आरंभ है । #अंत #आरंभ #inspiration #success #lifequotes #DrGora