ये जो लोग खुद को तमाशबीन किए बैठे हैं हर किस्से से खुद को मुतमइन किए बैठे हैं इन्हें क्या फर्क पड़ता है किसी के जीने-मरने से एक हम ही हैं जो खुद को संगीन किए बैठे हैं रंग छीन कर मासूम कलियों से इन्हें देखो कैसे खुद की तबीयत को रंगीन किए बैठे हैं #nojoto #nojotohindi #nirmohiwrites