यूं ही तो नहीं हमारे जुदा होने के बाद किस्मत हमें एक दूसरे के सामने लाई होगी। यूं ही तो नहीं तेरा एग्जाम सेंटर मेरे ही कॉलेज में आया होगा । शायद किस्मत ही हमें कुछ समझा रही होगी। कल हमारी आखरी मुलाकात होगी। हो सके तो बचा ले इस रिश्ते को वरना फिर कभी हमारी मुलाकात ना होगी। #akhri_mulakat