माथे का पल्लू पार्ट - 2 #mathhe ka pllau #माथे का पल्लू पार्ट - 2 बारिश की शाम,ठंडी और तेज तूफानी हवा चल रही थी,मैं दौड़ती हुई कॉलेज से बाहर टुनटुन टपड़ी वाले के टपड़ी पर पहुंची जहाँ पहले से मेरे फ्रेंड्स मेरा इंतजार कर रहे थे,कॉलेज में चल रहे फेयरवेल पार्टी की तैयारी पर डिसकस करना था...!! उत्कर्ष,विपिन,श्रेया,निशा,आदित्य इन सबसे मैं बात कर ही रही थी की विपिन का दोस्त जो की उससे नया नया मिला था राज आ गया...!! उसे देख कर अजीब कश्मकश हुई,फेयरवेल पार्टी के तैयारियों के दौरान हमारी कई मुलाकात हुई,और धीरे धीरे हम एकदूसरे के करीब आते गये..!! धीरे धीरे वो दिन भी आ गया जिसका हम सबको इंतजार था,"फेयरवेल पार्टी"...!! मैं ब्लू साड़ी,सिल्वर यरिंग,सिल्वर ब्रोस्लेट पहने हुई थी,बाल हवा में लहरा रहे थे,मेरे सभी दोस्तों ने मेरी तारीफ की,पर मैं राज से अपनी तारीफ सुनना चाहती थी...!! पर वो मुझे कही नही दिखा...प्रोग्राम सुरु हो गए पर अचानक लाइट्स ऑफ़ हो गयी और स्टेज पर इक छोटी सी रोशनी में अंगूठी लिए राज खड़ा था,सबके सामने उसने मुझे प्रपोज किया..!!!! रिया...