Nojoto: Largest Storytelling Platform

दर्द जो है आंखों में मेरी वह कभी बाहर दिखता नहीं,


दर्द जो है आंखों में मेरी वह कभी बाहर दिखता नहीं,
कितनी भी बात करूं तुमसे पर यह मन है कि भरता नहीं,

एक दिन बात ना करो तो न जाने जिदगीं आफत सी लगती है ,
बात वह भी सही है कोई किसी के बगैर मरता नहीं ,
पर सच कहूं तो अब मेरा जीने का मन भी करता नहीं,

आदे अल्फाज अभी बाकी है मैं बहुत सी बात हैें जो तुम्हें कहता नहीं ,
तुम मुझे पानी का दरिया समझती हो पर मैं चट्टान हूं जो बहता नहीं,

किसी की बातों में आकर तुमने मोहब्बत को अधूरी कर दिया है क्या अब तुम्हें मुझ पर एतबार नहीं है ,
पर सच तो यह है अब तुम्हें 'रितिक' सेे प्यार नहीं है....
    
                      Rb the haryanvi

 #aduhrikahani #adhurimahobbat #mahobbat#ishq

दर्द जो है आंखों में मेरी वह कभी बाहर दिखता नहीं,
कितनी भी बात करूं तुमसे पर यह मन है कि भरता नहीं,

एक दिन बात ना करो तो न जाने जिदगीं आफत सी लगती है ,
बात वह भी सही है कोई किसी के बगैर मरता नहीं ,
पर सच कहूं तो अब मेरा जीने का मन भी करता नहीं,

आदे अल्फाज अभी बाकी है मैं बहुत सी बात हैें जो तुम्हें कहता नहीं ,
तुम मुझे पानी का दरिया समझती हो पर मैं चट्टान हूं जो बहता नहीं,

किसी की बातों में आकर तुमने मोहब्बत को अधूरी कर दिया है क्या अब तुम्हें मुझ पर एतबार नहीं है ,
पर सच तो यह है अब तुम्हें 'रितिक' सेे प्यार नहीं है....
    
                      Rb the haryanvi

 #aduhrikahani #adhurimahobbat #mahobbat#ishq