कभी कभी वक़्त और हालात हमसे वो करवाते है जो करते हुए सबसे ज्यादा दर्द हमे ही होता है। जैसे:- तुम्हारा मुझे छोड़ देने का फैसला करना। जैसे:- तुम्हे वापस पाने के लिए मेरा बुरा बन जाना।। #कल तुम मज़बूर थे हम छोड़ने के लिए और आज हम मज़बूर है तुम्हे वापस लाने के लिए। तो बताओ गलती किसकी है?? #prashantpanday272