जिंदगी घिरी हो तुम्हारी चाहे लाख तूफानों से, मुश्किलें खड़ी हो चाहे कितनी तुम्हारे द्वारे पर। हिम्मत न हारना कभी भी मुश्किलों की घड़ी में अपने ही काम आते हैं हर मुश्किल की घड़ी में। रिश्तो में आ जाएं चाहे जितनी भी बड़ी दूरियांँ, कभी अलविदा ना कहना किसी को भी दिल से। जिंदगी छोटी है हर रिश्ते को संभाल कर रखो, ना जाने कब किस रिश्ते की कब शाम हो जाए। अपनी तरफ से किसी को शिकायत का मौका ना दो, रिश्तों को संभाल कर रखो जाने कब कौन आ जाए। ♥️ Challenge-565 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।