मेरे दोस्त ही मेरे जान है ।। मेरे गुरूर और अभिमान है ।। मेरे हर मुस्कान के पीछे उनका हाथ है ।। मेरे हर बदमासियां में उनका साथ है ।। उनके बिना नहीं चलती मेरे धड़कन है ।। उनके बिना नहीं गुज़रती मेरे एक भी दिन है ।। वै है तो सारा जहान है ।। उनके बिना सब कुछ खालीपन है ।। बिना कहे जो सब मेहसूस कर लेते ददॆ कहाँ जो उनसे छुपते।। हर समस्या का समाधान वै कर लेते हर परिस्थिति वै में साथ निभाते ।। ऐसे यारा कहाँ मिलते हर दोस्त कृष्ण सुदामा जैसे होते ।।❤ #yourfeelings #yqdidi #कोराकाग़ज़ #यारातेरीयारी #दोस्ती