Nojoto: Largest Storytelling Platform

हुआ क्या है मुझे अभी तो पहली पहली सी मुलाकात हुई

हुआ क्या है मुझे

अभी तो पहली पहली सी मुलाकात हुई है उससे,
पहली चाय पर पहली पहली सी बात हुई है उससे,
फ़िर क्यों मुझे हर ओर वो ही वो नज़र आने लगी है,
क्यों उसकी हँसी मेरे जेहन में इस तरह समाने लगी है,

दिल मेरा बेकाकार है, साँसों पर भी कोई धुन सवार है,
आँखें भी मुस्कुरा रही हैं, चढ़ा मुझ पर कैसा ये खुमार है,
रास्ते से निगाहें नहीं हटती, क्यों इतना बेसब्र हो रहा हूँ मैं,
क्यों आज सिर्फ उसके ही ख्यालों में ख़ुद को खो रहा हूँ  मैं,

ये जो भी हाल है मेरा, कभी किसी और का भी हुआ है क्या,
समझे कोई तो समझाए मुझे कि आखिर मुझे हुआ है क्या?

BY:— © Saket Ranjan Shukla
IG:— @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla मुझे हुआ है क्या...!
.
.
➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺
✍🏻Saket Ranjan Shukla
All rights reserved©
➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺
Like≋Comment
हुआ क्या है मुझे

अभी तो पहली पहली सी मुलाकात हुई है उससे,
पहली चाय पर पहली पहली सी बात हुई है उससे,
फ़िर क्यों मुझे हर ओर वो ही वो नज़र आने लगी है,
क्यों उसकी हँसी मेरे जेहन में इस तरह समाने लगी है,

दिल मेरा बेकाकार है, साँसों पर भी कोई धुन सवार है,
आँखें भी मुस्कुरा रही हैं, चढ़ा मुझ पर कैसा ये खुमार है,
रास्ते से निगाहें नहीं हटती, क्यों इतना बेसब्र हो रहा हूँ मैं,
क्यों आज सिर्फ उसके ही ख्यालों में ख़ुद को खो रहा हूँ  मैं,

ये जो भी हाल है मेरा, कभी किसी और का भी हुआ है क्या,
समझे कोई तो समझाए मुझे कि आखिर मुझे हुआ है क्या?

BY:— © Saket Ranjan Shukla
IG:— @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla मुझे हुआ है क्या...!
.
.
➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺
✍🏻Saket Ranjan Shukla
All rights reserved©
➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺
Like≋Comment