Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझे जुदा होना था समझ आता था में लड़ता था समझ आता

तुझे जुदा होना था समझ आता था 

में लड़ता था समझ आता था 

तुझे विदा होना था समझ आता था 

तेरे आँसू मोती मेरे पानी ये भी समझ आता था

सर पर पितृ छाया न थी माँ ठहरी अकेली मुझको तो ये भी समझ आता था 

में तेरे जीवन में आयी गयी थाली समझ आता था
में तुझे खुदा मान बैठा समझ आता था

 ये जिम्मेदारी थी तेरी छोड़ जाना में नाकारा ये भी समझ आता था

एक बात बता आज अकेला आसू बहाना
 क्या तब तुझे समझ आता था 

मेने भी कहा था देखना ये अहिमत जिस्मानी कितनी है वो दिन समझ आये गा

बोल क्या तब तुझे मेरा प्रेम तेरा मोह समझ आता था #chai #Judaai #Ladaai #Moh #pyaar #Aakhri #aakhriladai #Dard #mushkil
तुझे जुदा होना था समझ आता था 

में लड़ता था समझ आता था 

तुझे विदा होना था समझ आता था 

तेरे आँसू मोती मेरे पानी ये भी समझ आता था

सर पर पितृ छाया न थी माँ ठहरी अकेली मुझको तो ये भी समझ आता था 

में तेरे जीवन में आयी गयी थाली समझ आता था
में तुझे खुदा मान बैठा समझ आता था

 ये जिम्मेदारी थी तेरी छोड़ जाना में नाकारा ये भी समझ आता था

एक बात बता आज अकेला आसू बहाना
 क्या तब तुझे समझ आता था 

मेने भी कहा था देखना ये अहिमत जिस्मानी कितनी है वो दिन समझ आये गा

बोल क्या तब तुझे मेरा प्रेम तेरा मोह समझ आता था #chai #Judaai #Ladaai #Moh #pyaar #Aakhri #aakhriladai #Dard #mushkil
ankitsoni2855

Ankit Soni

New Creator