तुझे जुदा होना था समझ आता था में लड़ता था समझ आता था तुझे विदा होना था समझ आता था तेरे आँसू मोती मेरे पानी ये भी समझ आता था सर पर पितृ छाया न थी माँ ठहरी अकेली मुझको तो ये भी समझ आता था में तेरे जीवन में आयी गयी थाली समझ आता था में तुझे खुदा मान बैठा समझ आता था ये जिम्मेदारी थी तेरी छोड़ जाना में नाकारा ये भी समझ आता था एक बात बता आज अकेला आसू बहाना क्या तब तुझे समझ आता था मेने भी कहा था देखना ये अहिमत जिस्मानी कितनी है वो दिन समझ आये गा बोल क्या तब तुझे मेरा प्रेम तेरा मोह समझ आता था #chai #Judaai #Ladaai #Moh #pyaar #Aakhri #aakhriladai #Dard #mushkil