सभ्यता लिहाज़ में हो तो बेहतर है, लिबाज़ फटा होना तो फ़ैशन हो गया है.., खर्च गरीबों पे हो तो बेहतर है, क्योंकि शौक़ से महँगा तो राशन हो गया है..। हम पश्चिमी सभ्यता के पीछे पागल, और वो भारतीय संस्कृति के दीवाने हैं.., कैसे बचाए रखें अपने पहचान को हम, आज ये एक बड़ा टेंशन हो गया है..।। #sanskriti #Sabhyata #indianculture