*📝“सुविचार"*📝 🖊️*“17/8/2021”*🖋️ 📘*“मंगलवार”*📙 ये “जीवन” किस पर चलता है ? “धन” पर,“वैभव” पर,“श्वास” पर...नहीं ये “जीवन” चलता है “विश्वास” पर... “विश्वास स्वयं पर” “विश्वास” हमारे “अपनों पर”, किंतु जब ये ही “विश्वास” टूट जाता है तो “मनुष्य” का “ह्रदय” टूट जाता है, तत्पश्चात वो कुछ कर ही नहीं पाता है, अब ऐसे में क्या करें ? “तीन कार्य” है जो आप कर सकते हैं, पहला कार्य “प्रेम”,जो आपसे प्रेम करते है या जिनसे आप प्रेम करते है,“भूल” जो भी हुई हो तो “क्षमा” मांगने में कभी “संकोच” मत किजिए, दूसरा कार्य है “विश्वास”, जो आपसे “प्रेम” करते है आप पर “विश्वास” करते है उनका विश्वास कभी मत तोड़िए, तीसरा कार्य है “आस” जो आपसे “प्रेम” करते है आप पर “विश्वास” करते है, उनकी “आस” आप से जुड़ी है उनसे कभी कुछ मत छिपाइए, ये “तीन कार्य” किजिए आप “जीवन” में “प्रसन्न” अवश्य रहेंगे... *अतुल शर्मा🖋️📝* *📝“सुविचार"*📝 🖊️*“17/8/2021”*🖋️ 📘 *“मंगलवार”*📙 #“जीवन” #“धन”