*✍🏻“सुविचार"*📝 🌫️*“23/7/2021”*🌫️ ☁️*“शुक्रवार”*☁️ किसी “वस्त्र” में यदि “छोटा सा छिद्र” आ जाए और यदि हम उस पर “ध्यान” न दें, तो धीरे-धीरे पूरा “वस्त्र” फट जाता है और किसी “कार्य” का नहीं रहता, यदि किसी “नाव” में छोटा सा “छिद्र” आ जाए तो धीरे-धीरे पूरी “नाव” डूब जाती है, यदि “लक्ष्य” की ओर आप “अग्रसर” है और एक छोटा-सा “मोड़(बदलाव)” आप ले ले, तो वो आपको “लक्ष्य” से बहुत दूर पहुंचा सकता है, ऐसा ही “संबंध” के साथ भी होता है कोई “छोटी सी बात” या “छोटा सा मनमुटाव” “संबंध” में आ जाए और उसे समझा न जाए,तो पूरा का पूरा “संबंध” या बड़े से बड़ा संबंध “टूट” जाता है,यदि आपके “संबंध” में कोई “छोटा-सा छिद्र” क्यों न आ जाए तो “प्रेम की सुई” और “स्नेह के धागे” से आप इसे “सिल” दिजिए, ताकि आपका ये “संबंध” अटूट रहे और “प्रेम से परिपूर्ण” रहे,... *“अतुल शर्मा 🖋️📝* *✍🏻“सुविचार"*📝 🌫️*“23/7/2021”*🌫️ ☁️ *“शुक्रवार”*☁️ #“वस्त्र” #“छिद्र”