Nojoto: Largest Storytelling Platform

झूठ की पकड़ बहुत मजबूत होती है छल कपट ही तो अब ये

झूठ की पकड़ बहुत मजबूत होती है 
छल कपट ही तो अब ये दुनियाँ चलाती है 
कहते है, झूठ के पाँव नहीं होते 
लेकिन झूठ हमेशा दूर तक जाता है 
किसी न किसी रूप में झूठ हर जगह पसरा है 
सब झूठ पर ही भरोसा करते हैं  
क्योंकि इसे सलीके से परोसा जो जाता है
लेकिन.......
झूठ की पकड़ बेशक़ मजबूत है पर अटूट नहीं 
एक सच सौ झूठ पर भी भरी परता है 
आईना देख के झूठ भी अपनी सच्चाई समझता है

©Shikha Srivastava
  #schchai #सच्चाई #सच्चाईकासामना #जिंदगी