सिद्धार्थ का जन्म लुंबिनी नेपाल। गौतम बुध का जन्म बोधगया बिहार । और भगवान बुद्ध का जन्म कुशीनगर उत्तर प्रदेश मे हुआ। राजकुमार सिद्धार्थ जब जंगलों में तपस्या करते हैं ,तो वह बुद्ध बनते हैं ।और वही बुद्ध जब धर्मउपदेश देते हैं तो भगवान बुद्ध हो जाते हैं। इसीलिए अपने कंफर्ट जोन से निकलना अपने आप को तराशने के लिए अति आवश्यक है और महत्वपूर्ण भी। धान के पौधों को दो खेतों की आवश्यकता होती है। वैसे ही मनुष्य को अपने द्वारा स्थापित तथाकथित स्वयं क्षेत्र से बाहर निकल कर ही उन्नति मिल सकती है। #phylosophy #trendingquotes #deep #deepthoughts #bhudha #rana