Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस दिल में मचे अफरा तफरी को रोक या आबाद होने दें,

इस दिल में मचे अफरा तफरी को रोक या आबाद होने दें,
तू बता क्या इसे ऐसे ही बर्बाद होने दें,
सुना है,
जब दो सांसे मिले या सांसे रुके तब ये दिल भी आराम करता है।
खुद को खुद की उलझनों से आज़ाद करता है,
फिर देर किस बात की,
थाम लो ना, मेरे हाथों की हथलियों को,
उलझ जाओ ना,मेरी इन उंगलियों में,
बाहों में भर लो और इसे आबाद होने दो,
ये दिल है मेरा इसे ऐसे मत बर्बाद होने दो। #sunkissed 
#HugDay_वाली_फीलिंग 
#NotojoWords #notojolove
इस दिल में मचे अफरा तफरी को रोक या आबाद होने दें,
तू बता क्या इसे ऐसे ही बर्बाद होने दें,
सुना है,
जब दो सांसे मिले या सांसे रुके तब ये दिल भी आराम करता है।
खुद को खुद की उलझनों से आज़ाद करता है,
फिर देर किस बात की,
थाम लो ना, मेरे हाथों की हथलियों को,
उलझ जाओ ना,मेरी इन उंगलियों में,
बाहों में भर लो और इसे आबाद होने दो,
ये दिल है मेरा इसे ऐसे मत बर्बाद होने दो। #sunkissed 
#HugDay_वाली_फीलिंग 
#NotojoWords #notojolove