सबक कई सीखने पड़ते है राहें जिंदगानी में कुछ आसान, तो कुछ मुश्किल कुछ जल्दी, तो कुछ देर से पर सीखने तो पड़ते है वक़्त पर सीख जाए तो अच्छा वक़्त गुजरने पर सीखे तो कच्चे नादान दिल कभी दिमाग की नहीं सुनता कभी चतुर दिमाग दिल की नहीं सुनता इतना आसान नहीं ज़िंदगी को समझना मिलते है कई लोग बस कुछ सीखाने को हर कोई हमसफ़र नहीं हो सकता सबक ज़िन्दगी के आसान नहीं होते कभी आग से, तो कभी पानी से जलाते भी है, डुबोते भी है सीख जाना हर सबक सच आसान नहीं होता कुछ चोटों से, कुछ यादों से सीख जाना चाहिए ज़िंदगी छोटी, सफर ज़रा लंबा सफर में जो मिले जल्दी सीख लेना चाहिए मंज़िल पर खाली हांथ ही पहुंचना है पर राह के लिए सबक सीख जाना चाहिए @deepali dp #Mojzamiracle #deepalidp #rahaterooh #jashnerekhta #hindiwriteup #lifelessons #thought