मेरी दीदी का जवाब नहीं 🤗🤗👌👌👍 मोहब्बत = भाईचारा अंगूठी = समान अधिकार ऊंगली = इंसानियत दुःखी हूं जिस तरह से हम टूटते जा रहे हैं, हमारी एकता का जो पाठ पढ़ाया जा रहा था अब तक किताबों में ... सोचती हूं हमारी अगली पीढ़ी को क्या पढ़ाया जाएगा कि "ईश्वर अल्लाह" अलग थे ना हम ईश्वर के बच्चे थे और ना ही वो अल्लाह के... """"कुछ दिनों से मेरे दिमाग़ में एक सवाल था -- हिन्दुओं के हिसाब से मनु शतरूपा की वजह से दुनिया आगे बढ़ी ऐसे ही मुस्लिमों के हिसाब से भी एक ही कपल था ... जो लोग इसे मानते हैं वो मुझे ये बता दें कि दोनों सगे भाई बहनों ने दुनिया आगे कैसे बढ़ाई??""" हो सके तो सोचे इस बारे में और अपनी राय दें और जिनको ये सवाल बेकार लगा वो मुझे ब्लॉक कर सकते हैं 🙏🙏🙏 हो सके तो "तिरंगा" के बारे में सोचे और वैज्ञानिक सोच को आगे बढ़ाएं हम भी एक होंगे और हमारा देश जो कभी सोने की चिड़िया हुआ करता था पर अब आग की पुड़िया हो रहा है वो भी आगे बढ़ेगा 🇮🇳जय हिन्द जय भारत 🇮🇳