Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम आधुनिकता के उस दौर में खड़े हैं जहाँ नापाक मोहब्

हम आधुनिकता के उस दौर में खड़े हैं
जहाँ नापाक मोहब्बत की सजा 
एक बेकसूर को दे रहे हैं
जो वजूद बनाता इस दुनिया में खुद का
उसका वजूद छीन रहे हैं
एक जान को दुनिया में आने से पहले ही
उसकी जान ले रहे हैं
कहते हैं माँ की ममता पर शक नहीं करते 
तो फिर क्या धूमिल हो गई वो ममत्व माँ की 
गर्भ में नवजात को मारने से पहले
क्या उसे तनिक दया नहीं आयी
क्या कसूर था उस नन्हें सी जान की
जिसकी जान की परवाह उसकी माँ तक ने नहीं की
"जिस्मों की ख्वाहिश में लोग जान से खेल रहे हैं
जो कल होने वाले थे रूबरू इस दुनिया से
आज शमसान में सो रहे हैं"। #yourquotedidi #yourquotebaba #yourquotediary #hindi #napaak
हम आधुनिकता के उस दौर में खड़े हैं
जहाँ नापाक मोहब्बत की सजा 
एक बेकसूर को दे रहे हैं
जो वजूद बनाता इस दुनिया में खुद का
उसका वजूद छीन रहे हैं
एक जान को दुनिया में आने से पहले ही
उसकी जान ले रहे हैं
कहते हैं माँ की ममता पर शक नहीं करते 
तो फिर क्या धूमिल हो गई वो ममत्व माँ की 
गर्भ में नवजात को मारने से पहले
क्या उसे तनिक दया नहीं आयी
क्या कसूर था उस नन्हें सी जान की
जिसकी जान की परवाह उसकी माँ तक ने नहीं की
"जिस्मों की ख्वाहिश में लोग जान से खेल रहे हैं
जो कल होने वाले थे रूबरू इस दुनिया से
आज शमसान में सो रहे हैं"। #yourquotedidi #yourquotebaba #yourquotediary #hindi #napaak