हम आधुनिकता के उस दौर में खड़े हैं जहाँ नापाक मोहब्बत की सजा एक बेकसूर को दे रहे हैं जो वजूद बनाता इस दुनिया में खुद का उसका वजूद छीन रहे हैं एक जान को दुनिया में आने से पहले ही उसकी जान ले रहे हैं कहते हैं माँ की ममता पर शक नहीं करते तो फिर क्या धूमिल हो गई वो ममत्व माँ की गर्भ में नवजात को मारने से पहले क्या उसे तनिक दया नहीं आयी क्या कसूर था उस नन्हें सी जान की जिसकी जान की परवाह उसकी माँ तक ने नहीं की "जिस्मों की ख्वाहिश में लोग जान से खेल रहे हैं जो कल होने वाले थे रूबरू इस दुनिया से आज शमसान में सो रहे हैं"। #yourquotedidi #yourquotebaba #yourquotediary #hindi #napaak