#क्या_लिखूँ,,!? तेरे बारे मैं क्या पढूं ?! , तेरे बारे में क्या लिखूँ ?! तूम कहती हो मैं तुम्हारे बारे में कुछ लिखता नहीं,, तुम्हे तुम्हीं से रुबरू कराने के शब्द मुझे मिलते नहीं,, तेरी खुबसूरती के सामने शायरी गज़ल टिकती नहीं,, तू ही बता उन सारे सपनों के बारे में कैसे लिखूँ!! वो अपनी पहली चैटींग के मैसजस लिखूँ,, या पहली दफा बात करते हुए तेरा रो देना लिखूँ,, या लिखूँ वो रब से तुझे मांगने की सारी दुआएं,, तू ही बता वो दिल का तेज़ धड़कना मैं कैसे लिखूँ!! वो पहली बार मिलने का इन्तजार लिखूँ,, या सामना किया तेरा तब हुआ वो डर लिखूँ,, या लिखूँ वो सड़क पार करते वक्त थामा हाथ,, तू ही बता वो सपने पुरे होने की आहट को कैसे लिखूँ!! वो साथ रहने के ख्वाब को लिखूँ,, या वापस मिलने की ख्वाहिश को लिखूँ,, या लिखूँ वो रात 11 से सुबह 7 बजे तक की बातो को,, तू ही बता उन लम्हो को वापस लाने की तरकीब कैसे लिखूँ!! (01/02) #to_b_cont, क्या लिखूँ,,!?