जिम्मेदार नागरिक एक जिम्मेदार नागरिक सिर्फ वो नही होता जो हमेशा अधिकारों की बात करता है जो सिर्फ आलोचनाए करता है, पर अपने कर्त्तव्य से बिमुख हो जाता है। एक जिम्मेदार नागरिक को अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्त्तव्यओं पर भी अमल करना चाहिए कम से कम संविधान के अनुच्छेद 51A मे वर्णित कर्तव्यों पर तो करना ही चाहिए हालांकि एक नागरिक का कर्त्तव्य इस से भी अधिक होता है कि वो संविधान की मूल भावना को समझे अपने अधिकारों के हन्नान होने पर आवाज उठाये और अपने नेता का निर्वाचन स्वार्थी होकर ना करके देश हित मे करे और अपने और अपने देश की प्रगति के लिए हमेसा तत्पर रहे और आवाहन करने पर वाह बिना परितोषक की लालसा के हर दम तैयार रहे। ©Prem kumar gautam #PoetInYou #citizen #duties #नेशन #democracy #India Astha gangwar ©