बेआबरू जिस्म, खून से सना हुआ जिस्म का नीचे का हिस्सा, दोनों टांगे कटी हुई। बलात्कार तो हुआ ही साथ में बर्बरता लाश के साथ। गुनाह क्या? सिर्फ़ लड़की होना। आखिर क्या गुनाह था उस लड़की का। सिर्फ़ इतना ही कि वो एक लड़की हैं। बलात्कार तो हुआ ही पर टाँगें काट दी गई दोनों बर्बरता से। कितनी असहनीय पीड़ा को झेलना पडा़ होगा उसे। सोच कर ही रूह काँप जाती हैं मेरी। जिस्म शून्य हो जाता हैं। मन रोने का करता हैं पर रो नहीं सकती। #YQBaba #YQDidi #yqhindi #urdu #yqtales #hinditales #yqhinditales #rape #बलात्कार #gudiastory #himachalstory #volatilesoulquotes