वो मज़हब का नहीं,शैतानियत का साथ देता है... हमें हिंदू-मुसलमां, सिक्ख में जो बांट देता है.. कहां ले जाएगा वो देश को,जो रहनुमाओं की, पहुंच करके बुलंदी पर सब उंगली काट देता है.. मैं कैसे मान लूं है फ़िक्र उसको नवजवानों की, जो धंधे के लिए ठेले, पकौड़े-चाट देता है.. ग़रीबी और बेकारी पे वो चर्चा नहीं करता, वो ऐसे मस'अलों को ही सिरे से छांट देता है.. #aliem #politics #hindu_muslim #shaitaniyat #election2019 #berozgari #rahnumaa रहनुमा - leader