इस दुनिया में सबसे सुरक्षित होती है जहां मां के आंचल की छाया और धूप से मुक्ति होती है दिल दरिया है मां का यहां हर मां की पूजा होती है ख़ुद भूखी रहकर बच्चों का जीवन संजोति है मां तो मां है जीवन में बस मां जीवन की ज्योती है खुश रखना अपनी मां को हम सबकी जिम्मेवारी होती है "माँ की गोद में तो मैंने वो 'जन्नत' को पाया है" "मेरी हिफाज़त करने खुद मेरा ख़ुदा आया है" बड़े दिनों बाद एक बार फ़िर से लौट आए हैं हम। "आईए जुगलबंदी करें इस प्यारी सी छवि व वाक्यांश के साथ और बताएँ कि माँ की गोद आपके लिए क्या है" (हमारे पोस्ट को हाइलाइट्स कर्णान भूलें) "कॉलेब करने के बाद कमेंट बॉक्स में 'संपन्न'/'Done' लिखना न भूलें"