Nojoto: Largest Storytelling Platform

अतीत को भुलाना आसान नही होता। अतीत में रहकर, भविष्

अतीत को भुलाना आसान नही होता।
अतीत में रहकर, भविष्य में बड़ना नहीं होता।
अतीत, पीछे छोड़ने के लिए ही बना होता।
कभी — कभी याद करने के लिए बना होता।
अतीत की अच्छी यादें, मुस्कान ले आती है।
हो अगर बुरी यादें, आंखों में आंसु ले आती है।
पिछली की हुई गलतियों को करने से वो रोकती है।
क्या होगा परिणाम यह पहले ही बता देती है।

©Pooja_99
  #BehtiHawaa #अतीत #अतीतकेपन्ने #अतीतकीबात #अतीतसेसीखो #अतीत_Qeh