अपना स्वतंत्र भारत पता है, मुझे ना ये अपना स्वतंत्र भारत एक सिक्के की तरह दिखता है। अगर अपने स्वतंत्र भारत को सिक्के के रूप में देखे तो #हेड मेरे क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी वीर हैं, जो देश को स्वतंत्र कराते - कराते शहीद हो गए। तो वहीं उस सिक्के का #टेल सरहद पर खड़े मेरे जवान हैं। और इस #हेड_और_टेल को चिपका कर रखने वाली केवल वो जनता है जो किसी भी धर्म का अपमान ना करते हुए इंसानियत नाम के धर्म को मानती है। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की तहे दिल से बधाई... ©priyastarkgold #अपना_स्वतंत्र_भारत