White 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🩷 हुस्न का रुबाब , हुस्न का शबाब 🩷 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 तू अभी से अपनी नज़रें ख़राब ना कर मेरी हर गलती का हिसाब ना कर कुछ देर पहले मिले हैं किसी बहाने से तू इतनी जल्दी मोहब्बत का हसीन ख्वाब ना कर पूछती है मेरी निगाहें तुमसे तुम्हारी वफाएं झुका कर अपनी आँखों को , मेरे हर सवाल का जवाब ना कर आया है तेरे दर पर दीवाना अपना सब कुछ लुटा कर तू अपनी सादगी में जवानी मिला कर शराब ना कर बहुत दूर जाना हम दोनों को ज़माने की रस्मो से फैला कर अपनी बांहों को , अपने ख़ुदा को आखिर आदाब ना कर तेरे नाम से जीते है , एक दिन तेरे नाम से मर जाएंगे तू कभी भी मेरे सामने अपने हुस्न का रुबाब ना कर 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 💘💘 दिल का दीवाना 💘💘 💘💘 दिल का ज़माना 💘💘 #love_shayari #Sethiji #12Sept #Trending