Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़्यालों से सामने चला जाता हूँ, उन्हें किसी रोज देख

ख़्यालों से सामने चला जाता हूँ,
उन्हें किसी रोज देख के आता हूँ,

अंधेरे को जो रोशन करती है,
मैं उनसे ज़रा मिल के आता हूँ,

मुझे जो पाक करती है,
मैं उसकी खुशबू लेके आता हूँ,

मेरे दिल की धड़कन को जो काबू करती है,
मैं उनकी नब्ज़ सुन के आता हूं,

जो मुझे इश्क़ का मतलब बताती है,
मैं उसमे डूब के आता हूँ,

जिसकी आवाज मुझे निशब्द करती है,
उसके मैं लफ्ज़ पढ़ के आता हूँ,

जिनके नयन मुझे पहचाना करते है,
मैं उनसे गुफ्तगू करके आता हूँ,

जिनके कदम मेरे जीवन को बागबान करते है,
मैं उनके साथ थोड़ा पग भरके आता हूँ,

जो वक़्त की रफ्तार को थाम दे,
उन्हें अपना वक़्त देके आता हूँ,

जो चंद अल्फ़ाज़ में मेरी बात समझ जाये,
मैं आज उन्हें खुद को देके आता हूँ,
 #NojotoQuote #kamaltewariquotes #mera_aaiyna #ishq #meet_my_love #lovequotes #love_writting
ख़्यालों से सामने चला जाता हूँ,
उन्हें किसी रोज देख के आता हूँ,

अंधेरे को जो रोशन करती है,
मैं उनसे ज़रा मिल के आता हूँ,

मुझे जो पाक करती है,
मैं उसकी खुशबू लेके आता हूँ,

मेरे दिल की धड़कन को जो काबू करती है,
मैं उनकी नब्ज़ सुन के आता हूं,

जो मुझे इश्क़ का मतलब बताती है,
मैं उसमे डूब के आता हूँ,

जिसकी आवाज मुझे निशब्द करती है,
उसके मैं लफ्ज़ पढ़ के आता हूँ,

जिनके नयन मुझे पहचाना करते है,
मैं उनसे गुफ्तगू करके आता हूँ,

जिनके कदम मेरे जीवन को बागबान करते है,
मैं उनके साथ थोड़ा पग भरके आता हूँ,

जो वक़्त की रफ्तार को थाम दे,
उन्हें अपना वक़्त देके आता हूँ,

जो चंद अल्फ़ाज़ में मेरी बात समझ जाये,
मैं आज उन्हें खुद को देके आता हूँ,
 #NojotoQuote #kamaltewariquotes #mera_aaiyna #ishq #meet_my_love #lovequotes #love_writting
kamaltewari6061

Kamal Tewari

New Creator