*“एक तरफा यारी में प्यार डूब सा गया”* तेरे (लड़की) और से Hi है, मेरे और से Hi(लड़का) है..... बाते शुरू हुई है,मेरे और से भी पूरा जोर है..... दिन बीते!सालो भी,बाते भरपूर आज भी..... *मेरे और से प्यार है,उसकी और से यार हैं.....* थोड़ा दर्द शा हुआ, झगड़ा जब हुआ..... रात में मनाकर सहारा देती थी,यार से बढ़कर रिश्ता है उसकी मौजूदगी वो खुद देती थी..... एक दिन दिल मेरे और से यार से आगे बढ़ा,उसको अंदाजा भी ना पड़ा...... *मेरे और से प्यार है,उसकी और से यार हैं.....* वो रात में मेरे साथ थी,वो दिन में मेरे साथ थी..... वो रोने में साथ थी,वों हर जगह मेरी सांश थी..... मुझे प्यार सा हुआ,पर मेरे पास वो ना हुआ..... *मेरे और से प्यार है,उसकी और से यार हैं.....* एक तरफा आगे रहा राहों में,पर उसका मुकाम पक्का रहा दिल की यारी में.... पूछा एक दिन “प्यार हैं ?” उसने कहा नहीं तू सिर्फ यार हैं..... बेबस हुआ,अकेला हुआ,लाचार भी..... जब टूटा गुस्सा हुआ,और बर्बाद भी..... उसने कहा ना में ऐसा तेरे बारे में सोचा,ना कभी सोचूं गी.... आगे तू प्यार में रहेगा,तो मेरे दिल में खो जाएगा..... *बस आजभी मेरे और से प्यार है,उसकी और से यार हैं.....* #footprints #poetsofindia #igpoets #stories #writeraofindia #kella #priyafam #motivation #pkteam #writerscommunication