तुमको याद करने का कोई बहाना नहीं है मेरे पास मुझे पता है तुम याद आओगी जब भी बारिश होगी अचानक धूप खिलेगी बादलों के पार से या फिर ठंडी हवा चलेगी पूरब से रात तो जैसे तुम्हारी यादों के सिरहाने जागती है और जगाती है मुझे और सुनो!! अब मुझसे मत पूछना बहाने से याद करते हो न तुम मुझे... ©ABRAR सुनो... #abrarahmad #poem #Prince #Walk