जब आशा ही ताकत हो कोई रोक न पाए राह तेरी कोई भी बंधन कोई भी बाधा तेरे लक्ष्य से बड़ा नही तू दुर्गा है तू काली है तू ही झाँसी वाली रानी अपनी भाग्यविधाता बनकर खुद ही लिखेगी अपनी कहानी तुझको अबला कहने वाले मुँह छिपाए फिरते होंगे जब किस्से तेरे साहस के जमीं से दूर फलक तक होगे सुप्रभात लेखकों।😊 हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍 हमारे पिन किये गए पोस्ट को ज़रूर पढ़ें🥳