Nojoto: Largest Storytelling Platform

धागा ऐसा प्रीत का जो जोड़ दे मन से मन दिल से दिल

धागा ऐसा प्रीत का 
जो जोड़ दे मन से मन
दिल से दिल तक स्नेह बरसे
छा जायें उमंग और अमन
इतिहास पुराना बहुत है इसका
पौराणिक ऐतिहासिक है खंड
कभी देवीयों से उपयोगित
कभी समाज के लिए अखंड
किया किसी ने मुक्त पति को
किसी ने सिंहासन का किया बचाव 
कहीं गुरू शिष्य की परंपरा 
कहीं दो देशों के मध्य लगाव 
मगर इसे नव जीवन मिला है
भाई बहन के हथियाने से 
बहन की प्रेमालिंगन गांठों मे
कलाई भाई की सजाने मे 
येन बद्धो मंत्र सुसज्जित
चन्दन पुष्प अक्षत का भाव
छोटी बड़ी सबके स्नेह का
रक्षा सूत्र का अलग प्रभाव
भाई हमारा रहे सुरक्षित
 भगिनी संग देश की रक्षा करें
प्रण लें कर्तव्यनिष्ठा की 
अपने पथ से कभी न भटके 
ऐसे पावन पुनीत पर्व की
आ गई है सुगंध अपार 
सब बहनों को शुभकामनाएं
सबको राघव का स्नेह अपार।।
धागा ऐसा प्रीत का 
जो जोड़ दे मन से मन
दिल से दिल तक स्नेह बरसे
छा जायें उमंग और अमन
इतिहास पुराना बहुत है इसका
पौराणिक ऐतिहासिक है खंड
कभी देवीयों से उपयोगित
कभी समाज के लिए अखंड
किया किसी ने मुक्त पति को
किसी ने सिंहासन का किया बचाव 
कहीं गुरू शिष्य की परंपरा 
कहीं दो देशों के मध्य लगाव 
मगर इसे नव जीवन मिला है
भाई बहन के हथियाने से 
बहन की प्रेमालिंगन गांठों मे
कलाई भाई की सजाने मे 
येन बद्धो मंत्र सुसज्जित
चन्दन पुष्प अक्षत का भाव
छोटी बड़ी सबके स्नेह का
रक्षा सूत्र का अलग प्रभाव
भाई हमारा रहे सुरक्षित
 भगिनी संग देश की रक्षा करें
प्रण लें कर्तव्यनिष्ठा की 
अपने पथ से कभी न भटके 
ऐसे पावन पुनीत पर्व की
आ गई है सुगंध अपार 
सब बहनों को शुभकामनाएं
सबको राघव का स्नेह अपार।।