अम्फ़ान चक्रवात से बंगाल की तबाही के मंज़र को caption में लिखित कविता के माध्यम से देखने का प्रयास करें 👇 अम्फ़ान थी ख़बर जोरों का तूफ़ान आएगा, सब उड़ा कर संग अपने ले जाएगा। लोगों को आगाह पहले ही किया गया, फिर भी अपना सब कुछ न बचा पाया।