यही की रातों को जागना , सुबह आंखों में नींद लिए फिर उठ जाना । मन मे एक बेचेनी के साथ तुरंत फ़ोन की तरफ पलटना।।ओर यूँ उसके रात के मेसेजेस को निहारना ,। भी पहली मोहोब्बत का एक अनमोल हिस्सा है।। हमारे साथ भी हुआ है वाली भावनाए।।🤗 #अप्रतिम#खुशी#का#अनुभव।।