अय मेरे जान से प्यारे वतन सलाम करे तुझे,मेरा तन-मन। तुझी से है आन मेरी तुझी से है शान मेरी चल रही तेरे ही दम पे ये धड़कन। ये मीट्टी न छोड़ूं कभी ये नाता न तोड़ूं कभी मर के भी लूंगा फिर फिर जनम। तेरी बाहों में ही गुजरे मेरी हर रात और सहर यूं ही चलता रहे हमेशा राहतों भरा मेरा सफर। #अय मेरे वतन