Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी के हर मोड़ पर परीक्षा की घड़ी आती है,इनसे जीत

जिंदगी के हर मोड़ पर परीक्षा की घड़ी आती है,इनसे जीत जाना असली जिंदगी कहलाती है,
मिला जो ये जीवन तो हम जिंदगी के इतने कर्जदार है,इनके कर्ज उतारना अभी बाकी है,

बन खग की भांति नभ कर विहंगावलोकन इस असीमित गगन की थाह मापना अभी बाकी है,
अभी तो बूंद क्षणभंगुर शाश्वत हुई हूँ , वक्त के रहते अमावस का स्वाति नक्षत्र होना बाकी है,

अभी तक देखी है मेरी चाह, लगन व हौसला व मेरे पैरों के छालों को मंजिल देखना बाकी है,
अभी तो शुभारंभ हुआ है सवालात-ए-जिंदगी,करने पूरे सभी जवाब इम्तिहान अभी बाकी है।

 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏

💫Collab with रचना का सार..📖

🌄रचना का सार आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों  को  प्रतियोगिता:-86 में स्वागत करता है..🙏🙏

*आप सभी 6 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। नियम एवं शर्तों के अनुसार चयनित किया जाएगा।
जिंदगी के हर मोड़ पर परीक्षा की घड़ी आती है,इनसे जीत जाना असली जिंदगी कहलाती है,
मिला जो ये जीवन तो हम जिंदगी के इतने कर्जदार है,इनके कर्ज उतारना अभी बाकी है,

बन खग की भांति नभ कर विहंगावलोकन इस असीमित गगन की थाह मापना अभी बाकी है,
अभी तो बूंद क्षणभंगुर शाश्वत हुई हूँ , वक्त के रहते अमावस का स्वाति नक्षत्र होना बाकी है,

अभी तक देखी है मेरी चाह, लगन व हौसला व मेरे पैरों के छालों को मंजिल देखना बाकी है,
अभी तो शुभारंभ हुआ है सवालात-ए-जिंदगी,करने पूरे सभी जवाब इम्तिहान अभी बाकी है।

 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏

💫Collab with रचना का सार..📖

🌄रचना का सार आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों  को  प्रतियोगिता:-86 में स्वागत करता है..🙏🙏

*आप सभी 6 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। नियम एवं शर्तों के अनुसार चयनित किया जाएगा।