बेमतलब कोई यू गया, जिंदगी को मतलब दे गया, मुश्त-ए-खाक से खुद की मुझे उड़ा ले गया, बे मतलब थी जिंदगी कभी, औराक़-ए-परेशाँ को जोड़ कर, एक बोसीदा सा किताब दे गया, अब ढूंढता फिरता हूँ दरबदर, अपने वजूद का सबब , मतलबी खुद का उन पन्नो में.... #बेमतलब #सबब #वजूद #दरबदर #खुद #yqbaba #yqtales