तूम रुकने की क्यो सोचते हो चलने का नाम ज़िन्दगी हैं। तुम सफर तो शुरू करो रस्ते खुद तुम तक पहुँचेंगे मुश्किलों का डटकर सामना करना क्योकी उसके बाद कि ज़िन्दगी बड़ी हसीन होगी। ए मुसाफिर कुछ पल उस ईश्वर के बारे में सोच की उस ईश्वर ने तेरे बारे में कुछ तो सोचा होगा मुश्किल आये अगर सफर में तो सोच लेना कि तुम सही मंजिल की ओर बढ़ रहे हो। ©amit sain कर गुजर #अटलबिहारीवाजपेयी #AtalBihariVajpayee #AtalBhihari