मंज़िल भी मिल जाएगी ज़रा इरादा तो करो ख्वाबों को पकने दो नींद की टहनियों पे बस हौसला ज़रा सा ही सही ज़्यादा तो करो दो हिस्सों में बाँट लो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष में हक़ीक़त को ज़रा आधा आधा तो करो आजमा के देखो तो सही किस्मत उलझनों को ज़िन्दगी की सीधा साधा तो करो एक बार ही सही खुद से वादा तो करो।-अदिति अग्रवाल सुप्रभात। एक वादा ख़ुद से करें। जीवन को आत्मसात करने का। #ख़ुदसेवादा #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqbaba #yqquotes #yqtales #yqhindi