यह जो आग तुम्हारे दिल में जल रही है, इसे जलने दो। यह जो धडकनें तुम्हारी तेज़ चल रही है, इसे चलने दो। शहीद जवानों की मौत का बदला अब लेकर रहेंगे, यह जो बदले की भावना मन में पल रहीं है, इसे पलने दो। डरपोक और कायरों की तरह वार किया है जिन्होंने, वार कैसे करतें हैं हम सिखा देंगे उन्हें, एक दफा वार करने दो। अब दिखा दो उन्हें की क्या कर सकते हैं हम, फेक दो बम, दाग दो बन्दूकें और गोलियाँ धड़ाधड़ चलने दो। जानता हूँ कुछ असर नहीं होगा इन पंक्तियों का, पर उस देश के तबाह होने तक, बदले की आग जलने दो। इस बदले की आग को जलने दो। #india #indianarmy #pakistan #कायर #pulwamaattack #nooffence #bestyqhindiquotes #ifyoulikeitthenletmeknow