वही एहसास हुआ था क्या उसने भी जब छुआ था क्या लेकर स्याही तेरे हाथों पर उसने भी नाम लिखा था क्या क्या शाम ढले वो भी आता है क्या उसके साथ भी घूमती हो वो पागलपन दीवानापन क्या तुम उसमें भी ढूँढती हो #ek_qatra_ishQ #kavita #love #poetry #hindi #hindipoetry #hindipoem #ishq